PG

Common university entrance test [PG]

 

पैरामीटर CUET PG 2025-26
परीक्षा मोड CBT ( कंप्यूटर आधारित)
प्रश्न पत्र का माध्यम सीयूईटी (पीजी)-2025–26 के लिए प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी (द्विभाषी) होगा, भाषाओं, एम.टेक/उच्च विज्ञान और आचार्य पत्रों (हिंदू अध्ययन, बौद्ध दर्शन और भारतीय ज्ञान प्रणाली ) को छोड़कर।
प्रश्न पत्र कोड का विकल्प अभ्यर्थी नीचे दी गई सूची में से अधिकतम चार प्रश्न पत्र कोड चुन सकते हैं ।
सामान्य पेपर का माध्यम सामान्य पेपर अंग्रेजी या हिंदी में उपलब्ध होगा, जो पंजीकरण के दौरान उम्मीदवार की पसंद पर आधारित होगा।
परीक्षा अवधि (Examination duration) 90 मिनट
प्रश्नों की संख्या प्रत्येक प्रश्न पत्र में 75 प्रश्न होंगे ।
शिफ्ट 2–3 शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की योग्यता ग्रेजुएशन (स्नातक) की डिग्री

नोट:–

  1. नीचे आपको पेपर कोड उपलब्ध करवाएं गए हैं जिनमें से आप अधिकतम 4 पेपर को चुनकर परीक्षा दे सकते हैं तथा उन पेपर को सुनिश्चित करें कि वे 12th या ग्रेजुएशन (स्नातक) में पढ़े हुए हो तभी आप आगे पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए योग्य हो सकेंगे।
  2. भाषा पेपर का माध्यम :–भाषा संबंधित पेपर जैसे हिंदी भाषा विषय हैं तो हिंदी में और अंग्रेजी भाषी हैं तो अंग्रेजी में ही उसका पेपर होगा। ध्यान दे की एम.टेक/उच्च विज्ञान के पेपर केवल अंग्रेजी में होंगे । आचार्य के पेपर संस्कृत में होंगे, सिवाय हिंदू अध्ययन, भारतीय ज्ञान प्रणाली और बंध दर्शन विषयों के, जो अंग्रेजी में होंगे। मानविकी विज्ञान और सामान्य विषयों के पेपर द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होंगे
  3. आयु सीमा:– CUET PG के लिए किसी प्रकार की कोई आयु सीमा तय नहीं की गई हैं ।

⟨CUET (PG)2025-26 की अंक योजना/ Marking scheme⟩

  1. प्रत्येक प्रश्न 04 (चार) अंक का है
  2. प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 04 (चार) अंक मिलेंगे ।
  3. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल अंक से 01 (एक) अंक काटा जाएगा । जैसे कि अगर आपके 60 प्रश्न सही हैं और 5 गलत हैं तो उतने में से 5 गलत प्रश्न के 5 नंबर काट लिए जायेंगे।
  4. आप जिन प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं देंगे यानी की अनुत्तरित प्रश्नों के कोई मार्क्स(अंक )नहीं दिए जाएंगे।

परीक्षार्थी के लिए NTA द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश:—

  • CUET PG के एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय सभी उम्मीदवारों को ये सुनिश्चित करना होगा कि (उनका नाम , माता का नाम , पिता का नाम , लिंग, जन्म तिथि , श्रेणी, फोटोग्राफ, PwDB स्टेट्स, ईमेल पता और हस्ताक्षर आदि) सभी उनके अपने तैयार और सही डॉक्यूमेंट हो । किसी भी स्तर पर विवरण और अपलोड की गई स्कैन की गई छवियों में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में NTA द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। NTA उम्मीदवार द्वारा पोस्ट/फैक्स/व्हाट्सएप/ई-मेल/हाथ से भेजे गए सुधारों पर विचार नहीं करेगा।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में उपकरण, ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स, हैंडहैग, पार्स, किसी भी प्रकार का कागज स्टेशनरी पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित सामग्री), खाद्य पदार्थ और पानी (ढीले या पैक), मोबाइल फोन ईयरफोन माइक्रोफोन पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियाँ, कोई भी धातु की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं हैं ।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हैं कि वे जिस भी विश्वविधालय में आवेदन करने वाले हैं पहले उस विश्वविधालय की वेबसाइट पर जाके देख ले की क्या वे जिस विश्विद्यालय में आवेदन कर रहे हैं उसकी निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं ।
  • प्रवेश परीक्षा में केवल उपस्थित होना या परीक्षा में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करना किसी अभ्यर्थी को कार्यक्रम में प्रवेश के लिए तब तक पात्र नहीं बनाता जब तक कि वह जिस विश्वविद्यालय में आवेदन कर रहा है, उसकी कार्यक्रमवार पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करता।
  • CUET PG के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के लिए आवेदक को पहले NTA के द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा ।
  • NTA सभी उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज़ डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर के अतिरिक्त प्लेटफ़ॉर्म की सुविधा दे रहा है। जैसे कन्फ़र्मेशन पेज, एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड आदि। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NTA CUET PG वेबसाइट देखें और नियमित रूप से अपने ईमेल भी चेक करें।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए वेबसाइट देखते रहें।
  • CUET PG के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन हैं , जिसमें स्कैन किए गए दस्तावेजों (डॉक्यूमेंट) को अपलोड करना होगा ।

»CUET PG के लिए परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले आवश्यक दस्तावेज़:–1

  1. दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो ( वहीं फोटो जो एडमिट कार्ड पर दिया गया हैं ) ।
  2. कोई भी एक पहचान पत्र ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड , मतदाता पहचान पत्र, विश्विद्यालय कॉलेज पहचान पत्र ) इनमें से एक पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य हैं ।
  3. अगर कोई PwDB श्रेणी के अंतर्गत छूट का दावा करता हैं तो अधिकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र ले जावे ।
  4. एक साधारण बॉल प्वाइंट पेन ।

CUET PG के लिए टॉप 10 यूनिवर्सिटी (विश्विद्यालय)

  1. जवाहरलाल नेहरू विश्वविधालय (JNU)
  2. दिल्ली विश्वविधालय (DU)
  3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
  4. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI)
  5. अल्लाहबादिया विश्विद्यालय ( AU)
  6. अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय ( AMU)
  7. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय ( BBAU)
  8. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय (GGSIPU)
  9. हैदराबाद विश्विद्यालय (HU)
  10. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ( CU)

† CUET (PG) कोर्स के साथ क्वेश्चन पेपर कोड :—

CUET PG की परीक्षा के लिए NTA के द्वारा प्रत्येक विषय के लिए अलग –अलग पेपर कोड निर्धारित किए गए हैं जिसके पश्चात विद्यार्थी जिस भी विषय में परीक्षा देने वाला हैं वो उस विषय का पेपर कोड सेलेक्ट करेगा और उसी पेपर कोड को देखते हुए विषय संबंधित पाठ्यक्रम को देख सकता हैं ।

[यहां अब आप अपने विषय संबंधित पेपर कोड के साथ CUET PG सिलेबस , तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स तथा बेस्ट बुक्स देख सकतें हैं ।] Click on this below link 👇👇👇👇👇