स्नातक (UG)

CUET(UG)2025 Syllabus Pdf, Important topics, Best preparation books , PYQ, Preparation tips

CUET UG 2025 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा cuet ug की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी किया गया हैं। यह पाठ्यक्रम पूर्णतः 12वीं कक्षा की NCERT किताबों पर आधारित हैं । पाठ्यक्रम के पैटर्न की बात करें तो हर साल की तरह इस बार भी वही सामान्य परीक्षा के साथ रहेगा। Cuet ug के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस https://gyantreasure.com/common-university-entrance-test-ug/ लिंक पर क्लिक करें।

और cuet ug 2025 पाठ्यक्रम के लिए नीचे दिए गए लिंक से Pdf डाउनलोड करें 👇

CUET UG syllabus Pdf

विषय पाठ्यक्रम
इतिहास  डाउनलोड
राजनीति विज्ञान  डाउनलोड
भूगोल  डाउनलोड
लेखाशास्त्र/अकाउंटेंसी  डाउनलोड
कृषि विज्ञान  डाउनलोड
मानवशास्त्र  डाउनलोड
भौतिकी विज्ञान  डाउनलोड
मनोविज्ञान  डाउनलोड
शिक्षण अभिरुचि  डाउनलोड
जीव विज्ञान  डाउनलोड

व्यावसायिक अध्ययन 

डाउनलोड
रसायन विज्ञान  डाउनलोड
कंप्यूटर विज्ञान  डाउनलोड
अर्थशास्त्र  डाउनलोड
संस्कृत डोमेन  डाउनलोड
समाजशास्त्र  डाउनलोड
पर्यटन अध्ययन  डाउनलोड
इंजीनियरिंग चित्रण  डाउनलोड
उद्यमिता /entrepreneurship डाउनलोड
पर्यावरण अध्ययन  डाउनलोड
होम साइंस  डाउनलोड
ज्ञान परंपराएं  डाउनलोड
कानून अध्ययन/Legal studies  डाउनलोड
गणित  डाउनलोड
जन संचार  डाउनलोड
शारीरिक शिक्षा  डाउनलोड
भाषा पाठ्यक्रम/languages  डाउनलोड
सामान्य परीक्षा  डाउनलोड
   

Best books for CUET UG 2025 preparation

1.सामान्य परीक्षा [GT] के लिए

  • अरिहंत (Arihant)
  • NCERT general studies by Mcgraw Hill
  • Verbal and non verbal Reasoning by  RS   Aggarwal
  • Analytical reasoning and Logical reasoning   by ARIHANT publication
  • Quantitative Aptitude for competitive examination by RS Aggarwal                    

2. Language (भाषा) हिंदी/अंग्रेजी

  • Edition lucent’s General English for english grammar
  •  CUET UG English language book by Adda247
  • हिंदी भाषा प्रैक्टिस सेट्स by Arihant
  • हिंदी व्याकरण और रचना [Lucent] by Dr. Aravind kumar                                                                                                                                                        3.डोमेन
  •  11th/12th Ncert बुक्स

How to prepare for CUET UG/ CUET UG की तैयारी कैसे करें

CUET UG की तैयारी के लिए सर्वप्रथम महत्वपूर्ण हैं की उसके आवेदन से संबंधित डॉक्यूमेंट तैयार कर ले ताकि आपको आगे cuet ug के फॉर्म से संबंधित किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। आप किसी भी वर्ष में परीक्षा दे रहे हों सबके लिए इसकी तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं तथा नीचे दिए गए टिप्स आपको पूरी तरह से cuet ug के लिए मददगार होंगे :–

  • सबसे पहले आपको एक रणनीति बनानी होगी जिसमें cuet ug से संबंधित पाठ्यक्रम को लिखना और उस पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए समय सीमा तय करना।
  • Cuet ug की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं कि आप परीक्षा की समय अवधि को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दे सकते हो।
  • डोमेन विषय को कक्षा 12 वीं के साथ ही अच्छे से तैयार कर ले और सामान्य परीक्षा व भाषा व्याकरण को रोज़ाना 1 से 2 घंटे समय दे सकते हैं बाकी विद्यार्थी अपनी क्षमता अनुसार ही समय का निर्धारण करें।
  • आप पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करके पता लगा सकते हो कि प्रश्नों का तरीका क्या रहने वाला हैं ।
  • प्रश्न विश्लेषणात्मक तथा विषय के संबंधित घुमाके पूछें जा सकते हैं इसलिए MCQ पढ़ने से अच्छा उससे संबंधित टॉपिक को पढ़के जाएं।
  • Cuet ug के लिए आप अच्छे स्रोतों (यूट्यूब और टेलीग्राम) का प्रयोग कर सकतें हैं जैसे की CUET Adda 247 , CUET Wallah तथा Gokul chabra।

Previous year question papers (2024)

यहां 2024 के प्रश्नपत्र दिए जा रहे हैं जो आपको अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूती देने में सहायक होंगे । हालांकि आपको ये जान लेना जरूरी होगा कि 2024 के Cuet ug में परीक्षा पैटर्न तो वहीं था केवल परीक्षा का माध्यम CBT (कंप्यूटर आधारित) से OMR शीट कर दिया गया था। आप अपने परीक्षा वर्ष के अनुसार NTA की वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/) पर जाकर अपडेट हो सकतें हैं ।

CUET UG 2024 के प्रश्न पत्र / पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का समावेश :— यहां से डाउनलोड करें 👇 

 

FAQs सेक्शन:–

CUET UG क्या हैं?

CUET PG (सामान्य विश्विद्यालय प्रवेश परीक्षा) हैं जो NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा संचालित करवाई जाती हैं । यह एक प्रकार से 10+2 यानी 12th करने के बाद चुनिंदा विश्विद्यालयों में भाग/प्रवेश लेने के लिए परीक्षा आयोजित करवाई जाती हैं । पहले 12th के प्रतिशत पर विश्विविद्यालय में प्रवेश दिया जाता था लेकिन अब कुछ विश्वविधालय ने इस परीक्षा को अनिवार्य कर दिया हैं । 

CUET UG में कुल कितने विश्वविद्यालय भाग लेते हैं?

इसमें NTA की डेटा अनुसार 139 विश्वविद्यालय भाग लेते हैं ।

CUET UG के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

CUET UG के लिए आपको अपनी फ़ोटो, हस्ताक्षर, 12th सर्टिफिकेट (मार्कशीट) , श्रेणी पत्र जैसे आप किस श्रेणी वर्ग से आते हो जिसमें ( OBC, SC, ST, PwBD, EWS सर्टिफिकेट) । 

CUET UG के लिए क्या योग्यता (क्वालिफिकेशन) होनी चाहिए?

12वीं पास कोई भी विद्यार्थी इसके लिए योग्य हैं ।

CUET UG परीक्षा मोड क्या रहेगा?

हाइब्रिड मोड (पेन और पेपर+ सीबीटी)। नोट: यह पंजीकरण पूरा होने के बाद उम्मीदवारों की संख्या पर निर्भर करेगा।

CUET UG के लिए आयु सीमा कितनी हैं?

Cuet ug के लिए NTA द्वारा कोई आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया हैं ।

CUET UG का पेपर पैटर्न क्या रहेगा?

यह MCQ (बहुविकल्पी प्रश्नों) पर आधारित रहेगा।

Cuet ug में कुल कितने विषयों का चयन कर सकते हैं?

इसमें आप अधिकतम 6 विषय चुन सकते हो। जिसमें डोमेन, भाषा पेपर तथा सामान्य पेपर भी शामिल हैं । 

Cuet ug में डोमेन विषय (सब्जेक्ट) क्या होता हैं?

डोमेन सब्जेक्ट वो होते हैं जिन्हें आप 10+2 के अंतर्गत पढ़के आते हो । उदाहरण के लिए इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान आदि। 

जिसमें (Humanities, science or commerce जैसे सब्जेक्ट सम्मिलित होते हैं। 

Cuet ug में एप्लीकेशन फ़ॉर्म की कितनी फीस होती हैं?

Cuet ug कि फ़ीस श्रेणी वर्ग के अनुसार विभाजित की गई हैं जिसके अंतर्गत सामान्य वर्ग (जनरल कैटेगरी) के लिए ₹1000 , OBC NCL/EWS – ₹900 , SC/ST –₹800 और भारत से बाहर (विदेश) के लिए ₹4500 फ़ीस निर्धारित की गई हैं। 

नोट:– यह फ़ीस केवल तीन विषय के लिए तय हैं । इसके अलावा अन्य विषय को जोड़ने पर  फ़ीस को बढ़ा दिया जाता हैं। 

Cuet ug में परीक्षा की भाषा का माध्यम क्या रहेगा?

Cuet ug की परीक्षा निम्न माध्यम में होगी :–हिंदी, अंग्रेजी, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी , पंजाब, ओड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में संचालित करवाई जाती हैं ।

क्या cuet ug में तीन से अधिक डोमेन चुन सकते हैं ?

हां, आप तीन से अधिक डोमेन चुन सकते हो लेकिन ध्यान रहे कि आप अधिकतम 6 विषयों तक का चयन कर सकते हो तो आप अपने विश्वविद्यालय संबंधित मानदंड को देख ले और उस अनुसार डोमेन, भाषा तथा सामान्य परीक्षा का चयन करे । 

Cuet ug के डोमेन में कुल कितने प्रश्नों का समावेश होता हैं या कितन प्रश्न आते हैं ?

Cuet ug के डोमेन विषय में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से आप 40 प्रश्न कर सके हो (10 प्रश्नों का सभी विषयों में विकल्प प्रदान किया जाता हैं ) ।

Cuet ug में परीक्षा के लिए कितना समय दिया जाता हैं ?

गणित/अनुप्रयुक्त गणित, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान अभ्यास और सामान्य परीक्षण को छोड़कर सभी परीक्षा पेपर की अवधि 45 मिनट होगी

Cuet ug के लिए कौन कौनसी टॉप यूनिवर्सिटी (विश्वविद्यालय) हैं ?

टॉप 5 यूनिवर्सिटी:–

1. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)

2. जवाहरलाल नेहरू विश्वविधालय (JNU)

3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)

4. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI)

5. अलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU)

Cuet ug की अंक योजना (मार्किंग स्कीम) कैसे होती हैं?

Cuet ug में आपको प्रत्येक सही उत्तर के 5 अंक दिए जाएंगे तथा उत्तर ग़लत होने की स्थिति में –1 कर दिया जाएगा । अनुत्तरित यानी जिन प्रश्नों के उत्तर नहीं दिए गए उनके कोई अंक नहीं दिए जाएंगे । 

Cuet ug का सिलेबस क्या हैं?

Cuet ug डोमेन का सिलेबस आपके 12वीं कक्षा के विषय संबंधित वहीं रहता हैं हालांकि आप अपना सिलेबस नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हो :—

CUET(UG)2025 Syllabus Pdf, Important topics, Best preparation books , PYQ, Preparation tips

Cuet ug में कुल कितने विषय होते हैं?

Cuet ug में कुल 61 विषयों का समावेश होता हैं जिसमें (33 भाषाएं, 27 डोमेन और एक सामान्य टेस्ट) शामिल हैं । 

Cuet ug के लिए बेस्ट बुक्स कौनसी हैं ?

यहां से आप अपने लिए बेस्ट बुक्स देख सकते हैं👇

CUET(UG)2025 Syllabus Pdf, Important topics, Best preparation books , PYQ, Preparation tips

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service
Choose Image