CUET-UG/PG

All about CUET

CUET क्या हैं?

    • CUET Ug/pg परीक्षा देने के बाद चुनिंदा विश्विद्यालयों में प्रवेश ले सकतें हैं।

    • इसकी फूल फॉर्म – कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट हैं। और इसमें स्नातक (अंडरग्रैजुएट) तथा स्नाकोत्तर (पोस्टग्रेजुएशन) दोनों के लिए इसी की परीक्षा देनी होती हैं।

    • यह NTA ( National testing agency) के द्वारा संचालित करवाई जाती हैं।

    • इस परीक्षा में लगभग 500 से ज्यादा विश्विद्यालय भाग लेते हैं ।

    • इस परीक्षा की खासियत यह हैं कि कोई भी विद्यार्थी इसको देकर एक ही बार में किसी भी चुनिंदा विश्विद्यालय में अपने नामांकन के लिए आवेदन कर सकता हैं।

›— CUET UG/PG में अंतर —‹

UG PG
इसकी परीक्षा 10+2 (12th) पास करके आगे की डिग्री को प्राप्त करने के लिए दी जाती हैं । यह स्नातक (UG) करने के बाद स्नातकोत्तर (PG) में प्रवेश के लिए दिए जाने वाली परीक्षा हैं ।
NTA की रिपोर्ट के अनुसार इसमें लगभग 345 विश्वविद्यालय भाग लेते हैं। इसमें 139 विश्वविधालय सम्मिलित हैं।
इसके एप्लीकेशन फॉर्म फरवरी से मार्च तक भरे जाते हैं और इसकी परीक्षा मई में संचालित करवाई जाती हैं । इसके एप्लीकेशन फॉर्म जनवरी से फरवरी तक भरे जाते हैं और परीक्षा का आयोजन मार्च में करवाया जाता हैं ।
इसमें विषय का चयन 10+2 के आधार पर करना होता हैं । विषय का चयन 10+2 तथा स्नातक के किसी भी विषय को चुना जा सकता हैं
परीक्षा मोड कंप्यूटर आधारित होता हैं ।(CBT) परीक्षा मोड कंप्यूटर आधारित होता हैं।
इसमें कुल 61 विषय होते हैं जिसमें से 13 भाषाएं तथा 27 अन्य विषय सम्मिलित होते हैं ।
★ 50 प्रश्न आते हैं जिसमें से 40 प्रश्न किए जा सकते हैं ।
इसके अंदर कुल 157 विषयों का समावेश हैं ।
★ एक प्रश्न पत्र में 75 प्रश्न आते हैं यानी कि प्रत्येक विषय के 75 प्रश्न करने होते हैं। इन 75 प्रश्नों को करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता हैं।
इन 61 विषय के अलावा एक सामान्य परीक्षा (GT) होती हैं।
★ 60 प्रश्नों में से 50 प्रश्न किए जा सकते हैं।
इसमें सामान्य परीक्षा अनिवार्य नहीं हैं ।
»» ऑफिशल वेबसाइट लिंक :– https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/syllabus.html
   

नोट:— UG ke लिए उम्मीदवार ऊपर के तीनों सेक्शन में से यानी (1. डोमेन 2. भाषा 3. सामान्य परीक्षा) कम से कम 6 विषयों तक का चयन कर सकता हैं । जैसे कि 3 डोमेन विषय, 2 भाषा का चयन तथा एक सामान्य परीक्षा ।

नोट:— PG के लिए परीक्षार्थी कम से कम 4 विषयों का चयन कर सकते हैं ।

नोट:— PG के लिए परीक्षार्थी कम से कम 4 विषय का चयन कर सकता हैं।

 

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे :-

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service
Choose Image